Saturday, December 22, 2012
Tuesday, September 18, 2012
रात का सेहरा हो, उनपे ख्वाबों का पहरा हो...
रात का सेहरा हो, उनपे ख्वाबों का पहरा हो,
आसमां मे बादल हों, और हवाओं मे ठण्ड गहरा हो,
हर तरफ झरनों से कल कल कि आवाज आये,
और फिजाओं मे एक हसीन चांन्द नजर आये,
झुमे सारे पेड पौधे और चिडिया गीत गाये,
एक चमकता सितारा जब मेरे करिब आये,
बादल रुक रुक के गरजे, बुंद बुंद पानी बरसे,
चले जब मेरी ओर, रुक रुक वो मतवाली चाल,
देख उसका यौवन, खुदा भी उसे पाने को तरसे,
देख उसकि म्रग्नयनी आंखों मे,
मेरा रोम रोम उसको मिलने को तरसे,
उसकि आंखों मे बस जाने कि खातिर,
बरसों से मेरी आंखों मे मोती है बरसे,
चांद जब मेरे घर को आये,
वो भी देख हुस्न उसका घबराये,
बिन सुरज वो भी चमकता जाये,
देख भव्य सुंदरता, उसका भी मन ललचाये,
जागु मै ख्वाबों मे पुरी पुरी रात,
फिर भी पाने को उसका साथ मेरा मन तरस जाये,
जैसे जैसे चाहत का ये गागर भरता जायें,
चांद अकेला मुझे छोड्ने को, सुबह सवेरे तक आये,
सुरज के आते हि मेरे सर पर,
वो मुझसे दूर को चली जाये,
देखता रहुं मै रात कि राह,
कब वो फिर आये और मुझको मेरी चाहत दे जाये..!!
लेखक : रोशन धर दुबे
लेखन तिथि : 19 जुन 2012
Sunday, April 15, 2012
माथे पे लगा के तिलक तेरे धूल का, ऐ मेरे वतन मै तुमको नमन करता हुं ।
माथे पे लगा के तिलक तेरे धूल का,
ऐ मेरे वतन मै तुमको नमन करता हुं ।
तुम्हारे हि दिये हुए गंगा जल से,
मै अपने तन-मन को धुलता हुं ॥
तुझमे हि समायी है पुरी दुनिया मेरी,
तेरे दिये अन्न से मै अपना जिविकोपार्जन करता हुं ॥।
तुम हि मेरे दाता, तुम हि हो मेरे विधाता,
तुममे हि लिखि है, मेरी जिवन कि सारी गाथा ॥॥
ऐ मेरे वतन, मै तुम्हे अपना सब कुछ अर्पन करता हुं,
तुमने हि दि है मुझे ये दुनिया,
तुमको हि अपनी दुनिया अर्पन करता हुं ॥॥।
ऐ मेरे इश्वर तुमने हि दि है मुझे ये जिंदगी,
आज तुम्हे अपना जिवन समर्पन करता हु ॥।॥।
तुम्हारी काया है विशाल,
तुममे समाया मेरा पुरा जिवन काल,
तुमको ऐ मेरे विधाता सत-सत नमन करता हुं ॥॥॥।
तुम हो अतुलनिय ,
तुममे छिपि इस दुनिया कि नींव,
तुम्हारा दिया हि है यहां सब कुछ,
आज तुम्हे हि अर्पन करता हुं॥॥॥॥
लेखक : रोशन धर दुबे
लेखन तिथी : 4 अप्रैल 2012
Thursday, February 23, 2012
ए हमसफर, मुझको तेरी हि एक तलाश है,
ए हमसफर,
मुझको तेरी हि एक तलाश है,
बिछ्ड के फिर मिलने को,
मेरी एक आस है ।
दुर है बहुत तु कहिं मुझसे,
फिर भी मुझको तेरी हि एक तलाश है ॥
ए हमसफर,
मुझे तेरी ही,
अब एक आस है,
खुशियां तो है,
फिर भी चेहरा उदास है ॥।
तेरी कमी,
हर पल मेरे दिल के पास है,
चाहत मेरी आज कितनी उदास है॥।
धूप तले एक छांव कि आस है,
दुर तलक मुझे,
तुझसे मिलने कि प्यास है,
तेरा चेहरा आज मेरे दिल के कितने पास है,
तु दूर है बहुत कहिं…. मुझसे मगर
तेरी बांते,
हर पल मेरी यादों के साथ है ।
,
ए हमसफर,
मुझको तेरी हि एक तलाश है,
बिछ्ड के फिर मिलने को,
मेरी एक आस है ।
लेखक : रोशन धर दुबे (लेखन तिथि:22 फरवरी 2012 )
Sunday, January 29, 2012
उम्मीद है अभी भी उन पर.....
उम्मीद है अभी भी उन पर,
की वो मेरे प्यार का कतल कभी ना करेंगी ।
राह चलते जिंदगी की सफर मे,
वो मुझे अकेला कभी ना करेंगी ॥
भरोसा जितना कल तक था,
उतना ही आज भी है मुझको उन पर,
की सरे बाजार वो मेरी मोहब्बत को,
निलाम कभी ना करेंगी ॥।
लेखक : रोशन धर दुबे (28 जंनवरी 2012)
की वो मेरे प्यार का कतल कभी ना करेंगी ।
राह चलते जिंदगी की सफर मे,
वो मुझे अकेला कभी ना करेंगी ॥
भरोसा जितना कल तक था,
उतना ही आज भी है मुझको उन पर,
की सरे बाजार वो मेरी मोहब्बत को,
निलाम कभी ना करेंगी ॥।
लेखक : रोशन धर दुबे (28 जंनवरी 2012)
Wednesday, January 25, 2012
जो दिया है तुने ऐ मेरे वतन...
जो दिया है तुने ऐ मेरे वतन,
ये जीवन मै तुझको समर्पित करता हुं ।
ऐ मेरे वतन मै तेरी खुशियों के लिये,
आज मै अपनी खुशी का कतल करता हुं ॥
दिला के रहुंगा तेरा हर वो सम्मान,
आज ये मै खुद से वचन लेता हुं ॥।
तेरे दिये जीवन के लिये मै तुझको,
अपनी आखिरी सांस भी अर्पित्त करता हुं ॥॥
*सभी हिंदुस्तानियों को गणतंत्र दिवस की सुभकामनायें*
लेखक : रोशन धर दुबे (25 जंनवरी 2012)
ये जीवन मै तुझको समर्पित करता हुं ।
ऐ मेरे वतन मै तेरी खुशियों के लिये,
आज मै अपनी खुशी का कतल करता हुं ॥
दिला के रहुंगा तेरा हर वो सम्मान,
आज ये मै खुद से वचन लेता हुं ॥।
तेरे दिये जीवन के लिये मै तुझको,
अपनी आखिरी सांस भी अर्पित्त करता हुं ॥॥
*सभी हिंदुस्तानियों को गणतंत्र दिवस की सुभकामनायें*
लेखक : रोशन धर दुबे (25 जंनवरी 2012)
Saturday, January 21, 2012
खेता रहा मै अपनी नावं...
खेता रहा मै अपनी नावं,
अपने उम्मीदों के भवंर मे ।
अब तक मंजिल ना मिली मुझे,
मेरे सपनो के सहर मे ।।
झूमता रहा मै अब तक,
आंसुओ कि मोती लिये,
जो कभी मीला अपनो कि खुशी,
तो कभी जिंदगी के गम मे ॥।
लेखक : रोशन धर दुबे
लेखन का सही तिथि : 18/1/2012
Wednesday, January 18, 2012
कोई तो होता जो आज मेरे दिल कि फरियाद सुनता,
कोई तो होता जो आज मेरे दिल कि फरियाद सुनता,
कितना अकेला हु मै ये कोई मेरे दिल से आज सुनता ।
चारों तरफ अपनो का साया है,
फिर भी ना जाने मेरे जीवन मे ये अकेलापन आज क्युं आया है ॥
कोई तो होता जो मेरे दिल कि आज सुनता,
मेरे अकेलेपन कि कसक को कोई अपनी बातों से भरता ।॥
लेखक : रोशन धर दुबे
लेखन का सही तिथि : 7/1/2012
कितना अकेला हु मै ये कोई मेरे दिल से आज सुनता ।
चारों तरफ अपनो का साया है,
फिर भी ना जाने मेरे जीवन मे ये अकेलापन आज क्युं आया है ॥
कोई तो होता जो मेरे दिल कि आज सुनता,
मेरे अकेलेपन कि कसक को कोई अपनी बातों से भरता ।॥
लेखक : रोशन धर दुबे
लेखन का सही तिथि : 7/1/2012
Tuesday, January 10, 2012
सोच कर वो बीता बचपन.......
सोच कर वो बीता बचपन,
खिल जाता है मेरा चेहरा ।
दुर से हि देख स्कुल को,
याद आ जाता है वो दिन गुजरा ।।
छलक जाते है आंसु,
लाख पलको से पहरे देने के बावजूद ।
जब भी याद आता है लम्हा,
वो दोस्तो के संग मेरा गुजरा ॥।
लेखक : रोशन (तिथि : 10/1/2012)
खिल जाता है मेरा चेहरा ।
दुर से हि देख स्कुल को,
याद आ जाता है वो दिन गुजरा ।।
छलक जाते है आंसु,
लाख पलको से पहरे देने के बावजूद ।
जब भी याद आता है लम्हा,
वो दोस्तो के संग मेरा गुजरा ॥।
लेखक : रोशन (तिथि : 10/1/2012)
Sunday, January 1, 2012
मां ...ओह मेरी मां,
मां ...ओह मेरी मां,
तुझसे हि तो है ये मेरी खुशियों का ये जमाना,
बचपन मे वो तेरा मेरी अंगुलियों को पकड मुझे चलना सिखाना,
तेरा वो अपनी आंचल मे मुझे दर्द मे भी सुकुन से सुलाना,
तेरी ममता का कोई अंत नहि ये तुमसे दूर होके मैंने जाना,
आज भी याद है मुझे वो बार बार तेरा मुझे अपने सिने से लगाना,
जब दुनिया सोति थि सुनि रातो मे तब तेरा मेरे लिये लोरी सुनाना,
आसमां मे बिजलि कडकते हि वो तेरा मुझे झूले से उठा अपनी गोदि मे झूलाना,
बचपन मे धूप तले वो तेरा मुझे अपने आंचल मे छिपाना,
मुझे अब भी याद है मेरे दर्द से तेरी आंखो मे आंसुओं का आना,
मां ...ओह मेरी मां,
तेरी हि आंचल को मैंने आज तक अपनी पुरी दुनिया जाना.
लेखक : रोशन धर दुबे
लेखन तिथि : 1 जनवरी 2012
नया साल मुबारक हो
-------------नया साल मुबारक हो---------
एक कल गुजरा, फिर एक नया कल आयेगा,
गुजरा कल जैसे तैसे गुजरा, आने वाला कल खुसियां ले आयेगा,
एक पडाव आपका खतम हुआ, अब एक नये पडाव को जायेगा,
जिंदगि के हर सुने पल को ये नया साल साल भर जायेगा,
वक़्त से जो हारा, उसे वक़्त हि जितायेगा,
कल तक जो जीता था गम तले, अब वो भि खुशियो के चादर तले आयेगा,
नयि होगि मंजिल और नया होगा हर सफर, इतिहास के पन्नो मे ये गुजरा कल लिख जायेगा,
ये आने वाला नया साल आपकि बिखरि जिंदगि को जोड नये रंगो से भर जायेगा...!
लेखक :रोशन धर दुबे (तिथि : 31:12:2011)
Subscribe to:
Posts (Atom)