जो दिया है तुने ऐ मेरे वतन,
ये जीवन मै तुझको समर्पित करता हुं ।
ऐ मेरे वतन मै तेरी खुशियों के लिये,
आज मै अपनी खुशी का कतल करता हुं ॥
दिला के रहुंगा तेरा हर वो सम्मान,
आज ये मै खुद से वचन लेता हुं ॥।
तेरे दिये जीवन के लिये मै तुझको,
अपनी आखिरी सांस भी अर्पित्त करता हुं ॥॥
*सभी हिंदुस्तानियों को गणतंत्र दिवस की सुभकामनायें*
लेखक : रोशन धर दुबे (25 जंनवरी 2012)
No comments:
Post a Comment
Here Please Comment Upon My Shayri.....!
Thanks & Regards By- Roshan Dhar Dubey
[Email Id-rddubeyup@gmail.com]