Friday, October 14, 2011

हमको तो हर पल अपनी खुशी ने ही गम दिया है...

हमको तो हर पल अपनी खुशी ने ही गम दिया है,
जब भी मीली जिन्दगी तो मौत ने मेरा दामन थाम लिया है,
मैने जिसको सिखाया प्यार करना,
आज उसी ने मुझसे मेरा प्यार छिन लिया है,
आज तो मेरी जिन्दगी से उसने खुशियोँ का संसार हि छिन लिया है ।

लेखन दिनाँक-4जुलाई11

No comments:

Post a Comment

Here Please Comment Upon My Shayri.....!

Thanks & Regards By- Roshan Dhar Dubey
[Email Id-rddubeyup@gmail.com]